बड़वानी। भारत सरकार के निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह का प्रांरभ किया गया। सप्ताह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य के द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आनलाइन अंतरिक्ष क्विज का प्रारंभ कंप्यूटर पर क्लिक करके किया गया ।
गतिविधियों के प्रभारी भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत महाविद्यालय में खगोलीय ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें खगोल विज्ञान, खगोल फोटोग्राफी आदि से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। यदि महाविद्यालय के बाहर के विद्यार्थी या नागरिक भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहे तो वे भी इन कार्यक्रमो में सम्मिलित हो सकते हैं।
मुख्य आयोजन में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ये गतिविधियां भौतिक विभाग के डॉ कपिल अहीरे, डॉ कनू बडोले, डॉ सपना तिवारी, प्रो अर्पिता पटेल, प्रो आर एस खरत, श्री दिनेश नरगावे, के द्वारा संचालित की जावेगी । राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह मनाने का उद्देश्य विद्यार्थी और नागरिकों को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करना, अंतरिक्ष या खगोल विज्ञान के बारे में उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान करना, इस क्षेत्र में हमारे देश भारत की उपलब्धियो से परिचय करवाना तथा भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के उत्थान और प्रचार प्रसार में प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने से है।