–5 दिन से ट्रको में माल भरने का इंतजार कर रहे थे ट्रक ड्राइवर
-सागर राइस मिल के सामने गेट पर ट्रक खड़े कर दिये थे
-इस दौरान हाइबे पर सागर कम्पनी के लोगो की गुंडागर्दी से मची अफरा तफरी
रायसेन-ओबैदुल्लागंज के उद्योगिक क्षेत्र तामोट मे सागर कंपनी के गार्डों द्वारा सागर राइस के एक दर्जन कर्मचारियों ने ड्राइवरों को हाइवे पर दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडों से जमकर पीटा।लाठी डंडों से बीच हाइवे पर जमकर मारपीट की गई।
अपने आपको बचाने के लिए हाइवे हो ड्राइवर भागते नजर आए ।खुलेआम कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी ड्राइवरों से मारपीट करते रहे।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे।सागर राइस मिल के अधिकारी व गार्ड ड्राइवरों को जबरन गाड़ी में बैठाकर कंपनी के अंदर ले गए । इस् मामले में पुलिस ने कहा अगर शिकायत आएगी तो कार्यवाही करेंगे।
बताया जा रहा है की सागर राइस मिल में 5 दिनों से कुछ गाड़ियां माल भरने के लिए खड़ी थी।समय पर ट्राले नही भरने को लेकर ड्राइवर मिल के गेट पर गाड़ी खड़ी करके चले गए थे ।जिससे गुस्साए कंपनी के अधिकारियों ने गार्डों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की।
औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा हे।