Let’s travel together.

मरीजों की मारपीट करने वाले डॉक्टर पर गिरी गाज, निलंबित किया गया, ग्वालियर क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में अटैच

0 46

शिवपुरी जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा मरीजों के साथ मारपीट का मामला

– तीन युवकों को डॉक्टर ने पीटा था और जमकर लगाए थे चांटे, वीडियो हुआ था वायरल

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर डॉ. अनुराग तिवारी को मरीजों के साथ मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद कुछ मरीज अपना इलाज कराने के लिए स्वास्थय केंद्र पहुंचे थे। इन तीन घायलों के साथ डॉ अनुराग तिवारी ने मारपीट की थी और इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें डॉ अनुराग तिवारी मरीजों के साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के इस मामले को लेकर भीम आर्मी ने भी खोड पुलिस चौकी पहुंचकर ज्ञापन दिया था और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित डॉक्टर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब संबंधित डॉक्टर को विभाग ने निलंबित कर दिया है और क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य केंद्र सेवाएं ग्वालियर में उनको अटैच किया गया है।

डॉक्टर द्वारा मरीजों की मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

शिवपुरी जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बताया जाता है कि 31 जुलाई की रात में चंदन जाटव, गौरव जाटव, भानु जाटव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इन घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। यहां पर घायलों के उपचार को लेकर डॉक्टर मौजूद नहीं थे लेकिन प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी को कई बार कॉल किया गया लेकिन वह नहीं आया। इस दौरान इन घायल ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद डॉक्टर को इस शिकायत का पता चला तो अस्पताल पहुंचे और वहां पर पहुंचकर घायलों की पिटाई कर दी थी। पिटाई के दौरान दूसरे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला तूल पकड़ा तो दोनों पक्षों ने दिया था ज्ञापन-

डॉक्टर द्वारा तीन घायलों की पिटाई लगाए जाने के बाद यह मामला तूल पकड़ने पर भीम आर्मी के लोगों ने खोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर इस मामले में संबंधित डॉक्टर पर मामला दर्ज करने की मांग की। इसके बाद डॉक्टर के पक्ष में भी नर्स व ब्राहण समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस मामले में डॉ अनुराग तिवारी ने कहना था कि 31 जुलाई की रात को तीन घायल अस्पताल पहुंचे थे जो तीनों ही नशे में थे। तीनों का उपचार किया था लेकिन इन तीनों युवकों ने अस्पताल में हंगामा किया था। यह तीनों जच्चा बच्चा वार्ड में घुस गए इस दौरान मारपीट हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811