रायसेन । जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम पुदर सलैया में टेडिया नदी पर बने रिपटे पर जानडियर ट्रेक्टर तेज बहाव के कारण बह गया और पलट गया। ग्राम के लोगो ने बताया की ट्रैक्टर सिलवानी से ग्राम खमकुआ में धान मचाई करने जा रहा था। ट्रैक्टर सिलवानी का बताया जा रहा है। वही ड्राईवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेक्टर चालक सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर में अकेला ड्राईवर ही था।