12 वीं हाकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हाकी चैम्पियनशिप 6-17 मई तक है भोपाल मे
शिवलाल यादव
रायसेन।कु प्राशु परिहार, कु रेनू यादव का चयन 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम में चयन किया गया है।
कु. प्राशु परिहार गत राष्ट्रीय चैंपियन मध्यप्रदेश महिला टीम की भी सदस्य थी। जबकि रेनू यादव मार्च 2022 में उदयपुर ( राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हाकी विजेता टीम की सदस्य हैं ।दोनों खिलाड़ी वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य महिला हाकी अकादमी ग्वालियर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।
दोनों खिलाड़ियों के प्रतिष्ठित हाकी चैम्पियनशिप में प्रदेश की टीम में चयन होने पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , ज़िला हाकी संघ रायसेन के अध्यक्ष आलोक भार्गव ने दोनों खिलाड़ियों व उनके कोच प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए, चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।