Let’s travel together.

राजधानी कि नाक के नीचे निजी स्कूल बने ड्रेस मोजा बेल्ट टाई की दुकान

0 164

-शिक्षा विभाग की मौन स्वीकृति

-रायपुर से थोक में बनवाकर ला रहे ड्रेस

सुरेंद्र जैन धरसींवा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नाक के नीचे ही निजी स्कूल ड्रेस मोजा बेल्ट टाई व किताब कॉपी की दुकान बन गए है जिसमे शिक्षा विभाग की मौन सहमति स्पष्ट दिखाई दे रही है।
राजधानी रायपुर से महज 12 किलो मीटर की दूरी पर स्थित धनेली सांकरा सिलतरा आदि में स्थित निजी स्कूलों द्वारा कहीं कहीं स्वयं स्कूल से तो कहीं कहीं दुकानों में रखबाकर मनमाने रेट पर अपने स्कूल की ड्रेस मोजा बेल्ट टाई कॉपी किताब आदि बेंची जा रही हैं यह सिलसिला बीते कई सालों से जारी है।
*अनभिज्ञ नहीं शिक्षा विभाग*
ऐंसा नहीं कि शिक्षा विभाग इससे अनभिज्ञ हो ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तक शायद ही ऐंसा कोई हो जिसे यह पता न हो कि निजी स्कूल किस तरह मनमाने रेट पर ड्रेस बेंच रहे और स्कूल कम दुकान अधिक बन चुके हैं
*बिना खेल मैदान के अनुमति क्यों*
राजधानी रायपुर से लगे सांकरा में दो निजी स्कूल संचालित हैं दोनो से तालाब भी करीब में ही मौजूद है तो वहीं इनके पास खेल मैदान तक नहीं बाबजूद इसके आखिर कैसे उन्हें स्कूल की मान्यता मिली यह समझ से परे है सांकरा धनेली सिलतरा के निजी स्कूलों में मनमाने रेट पर स्कूली ड्रेस बेल्ट मोजा आदि बेंचे जा रहे लेकिन शिक्षा विभाग मौन स्वीकृति दिए बैठा है।
*थोक में बनवाते हैं रायपुर से ड्रेस*
निजी स्कूल संचालक रायपुर के कपड़ा मार्केट से थोक में कपड़ा लेकर टेलरों से थोक के रेट में अपने अपने स्कुलो की ड्रेस सिलवाकर लाते हैं और उसे या तो किसी कपड़ा दुकान पर रखबाकर सप्लाई कराते हैं या स्कूल से ही लेकिन ड्रेस मोजा बेल्ट आदि का रेट स्कूल संचालक खुद ही तय करते हैं यदि किसी दुकान में रखबायेंगे तो उसे बता देते हैं इतने में देना है पचास रुपये प्रति ड्रेस कमीशन दुकानदार को देते हैं बच्चो के पालक को बता दिया जाता है कि उस दुकान से ले लो।
*प्रतिवर्ष कुछ न कुछ बदलाव*
निजी स्कूल संचालक अपने ड्रेस मोजा बेल्ट आदि में हर साल कुछ न कुछ बदलाव करते हैं ताकि हर साल वह पालकों को लूटते रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811