Let’s travel together.
Ad

ब्रिटेन के सकल जैन समुदाय ने रचा इतिहास, ना भूतों न भविष्यति, हुआ एक नए युग का शुभारंभ

0 324

ब्रिटेन के सकल जैन समुदाय ने महावीर निर्वाण कल्याणक 2550 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष में भव्य महावीर वाणी का आयोजन किया। इस आयोजन में हाई कमिश्नर ऑफ़ इंडिया, श्री विक्रमजी दोराई स्वामी, मेयर रामजी चौहान, मेयर सलीमजी चौधरी, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट, गेरेथ थॉमस सहित, अन्य काउंसलर्स, समाज के सभी प्रतिष्ठित प्रतिनिधि शामिल हुए। ब्रिटेन के सभी राजनेता, नेता, अभिनेता, शामिल हुए तथा विदेशों से आए अतिथिगण भी मौजूद थे। इस आयोजन में पूरे ब्रिटेन के +35 से अधिक संगठनों ने अपनी अहम भूमिका निभाकर अपने कर्तव्य का पालन किया तथा आयोजन में 2000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। सभी ने एकत्रित होकर, भगवान महावीर के सिद्धांतो सहित,जिन शासन ध्वज को पूरे ब्रिटेन के कोने कोने में लहराया।

इस आयोजन को मूर्त रूप देने में सबसे पहले सभी 35 से अधिक जैन संगठनों की एक सभा बुलाई गई उसमें यह तय किया गया कि एक महावीर निर्वाण कल्याणक मनाया जाएगा और उसमें पहले पांच बड़े संस्थानों की एक कोर कमेटी बनाई गई। कोर कमेटी के माध्यम से फिर सब कमेटी का गठन किया गया जिसमें सभी संगठनों के सदस्य और सोशल लीडर शामिल हुए। हजारों की संख्या में सभी वॉलंटियर ने एक भव्य आयोजन को संपन्न किया गया। भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा, स्वामी वत्सल, तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को धूम धाम से संपन्न किया गया। इस भव्य आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य, जैन परम्परा से, श्वेतांबर, दिगंबर तेरापंथी, खरतरगच्छ, तपागच्छ, जैसे सभी पंथवाद को खत्म करके, सिर्फ एक जैन होने का संदेश देना था।

सीए मयूरी चोरड़िया जी ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने इस इनिशिएटिव को प्रारंभ किया था। सभी पंथों को संगठित करने में, वह विगत 20 वर्षो से कार्यरत हैं।सकल जैन समाज ने इस विचारधारा को मूर्त रूप देकर के, आज सपना साकार किया। चोरड़िया ने बताया कि अब उनका दुसरा इनीशिएटिव ब्रिटेन में, एक जैन टीवी चैनल चालू करने का है जिस पर वह विगत दो वर्षो से काम कर रही है।

सकल जैन समुदाय ने यह तय किया है कि वह शीघ्र ही एक जैन यूके टीवी चैनल भी चालू करेंगे जिससे की हर एक कोने में भगवान महावीर के सिद्धांतो का प्रचार प्रसार किया जा सके। भारत देश की बेटी, विदेशी भूमि पर, जिस तरह से जिनशासन का परचम लहरा रही है, हमें ऐसे मालवा रत्न पर गर्व हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811