समाज के प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए
भोपाल।केसरवानी सभा जिला इकाई रीवा द्वारा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि केसरवानी समाज की भाईचारे की भावना प्रशंसनीय है। समाज के गरीब लोगों को पूरा सहयोग एवं मदद दिया जाता है जिससे उनका हौसला बढ़ता है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समाज के विकास के लिए आवश्यक सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में विंध्य व रीवा सबसे कम समय में उन्नत करने वाले क्षेत्र के तौर पर अपनी पहचान बनायेगा। रीवा से शहडोल मार्ग में पहाड़ में सुरंग बनाने के लिए सर्वे हेतु बजट का प्रावधान किया गया है। जिसके बन जाने से रीवा – शहडोल मार्ग की दूरी कम होगी। उप मुख्यमंत्री ने केशरवानी समाज के लोगों का आह्वान किया कि नशा मुक्त विंध्य बनाने में सहभागी बने तथा नशे की प्रवृत्ति से नई पीढ़ी को दूर रखने में अपनी भूमिका निभाएं और लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता लायें। केसरवानी समाज के ज़िला इकाई के पदाधिकारी, प्रतिनिधि व गणमान्य जन उपस्थित रहे।