सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
एकीकृत बाल विकास परियोजना सिलवानी अंतर्गत बालिका जन्म के प्रति जनता में सकरात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उददेश्य से लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जा रहा है। उत्सव बलिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्विक विकास को बढावा देने वाली विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणो में बालिकाओं के प्रति सकारातमक सोच बन सके।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो पर 05 से 11 वर्ष तक की लाडली बालिकाओं एवं अभिभावकों से संवाद एवं बालिकओं की सुरक्षा, शिक्षा, पोषण व पॉक्सो की समझाइश दी गई। आंगनवाडी केन्द्रो में पोषण मटका आदि का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सामग्री से रैसीपी तैयार की गई। एवं पोषण संवाद भी किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाए, बालिकाएं सहित आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए आदि मोजूद रही।