अनुराग शर्मा
सीहोर। म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ सीहोर द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर सन 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना प्रारम्भ करने हेतु देश और राज्य के समस्त तहसील एव विकासखंड मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित सीहोर में अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष एम.के. माथुर ने कहा कि ज्ञापन मे मांग की गई है कि एन.पी.एस. को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे अथवा एनपीएस के अर्न्तगत न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जावे जो अंतिम वेतन से 50 प्रतिशत से कम न हो। मांग पूरी न होने की दशा मे राज्य कर्मचारी संघ जिला और प्रांत स्तर पर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगा। इसअवसर पर प्रमुख रूप से गोपाल सिंह ठाकुर, संतोष जैन, कुंदन राय अभिषेक भार्गव, नरेन्द्रकुमार ,अंकुर शर्मा ,संजय सक्सैना ,प्रदीप नागियां वी पी राय, अंशुल शर्मा ,मान सिंह मकवाना, लखन लाल महेशवरी, विकास शर्मा, प्रकाश मेवाडा ,जगदीश चन्द्र सिन्हा ,एस एल हिन्डोलिया दीपक परोचे, मयंक बागडे, देवेन्द्र सिंह ,महेश कुमार ,अनीश खाँ ,नरेश मेवाडा उपस्थित रहे।