एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत 4 आंगनवाड़ी को ग्रामीणों ने लिया गोद, बच्चों के लिए भेंट की कुर्सियों सहित अन्य सामग्री
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ करने हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए जनसमुदाय से सहयोग का आव्हान किया गया है। इसी क्रम में सांची परियोजना के दीवानगंज सेक्टर की चार आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है। जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार ने जानकारी देते बताया कि सॉची विकासखण्ड के दीवानगंज सेक्टर की ऑगनबाड़ी केन्द्र गाडरखेड़ी को हुकुम सिंह राजपूत ने गोद लिया है। जिन्होंने 9 कुर्सी एक दरी भेंट की है। जमुनिया केंद्र को बादाम सिंह लोधी पोस्टमेन ने गोद लिया है। जिन्होंने चार कुर्सी चटाई भेंट की है। टोरिया केंद्र को शांति राय ग्रामीण महिला द्वारा गोद लिया है। 8 कुर्सी और दरी भेंट की है। कचनारिया केंद्र को साक्षी चौकसे ग्राम पंचायत सचिव ने गोद लिया है। 11 कुर्सी एक चटाई भेंट की है। परियोजना अधिकारी योगेंद्र राज सेक्टर सुपरवाइजर, अनीता अहिरवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से ग्रामीणों द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत, सांची परियोजना सेक्टर की 4 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है।