-चीख पुकार सुन पहुची डायल 112 सेवा केबिन से निकाला ड्रायवर को
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ट्रक चालक ट्रक के अंदर गहरी नींद में सोया हुआ था तभी ट्रक में आग लग गई अचानक नींद खुली तो आग ही आग ड्रायवर चीखने लगा तभी नजर पडी पुलिस की डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों की उन्होंने बिना देर किए किसी तरह ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुचाया यदि इस कार्य मे तनिक भी देर होती तो शायद ड्रायवर भी ट्रक के साथ पूरी तरह आग में जल सकता था।
घटना टाटीबंध चौक रायपुर की है जहाँ चोक में खड़ी ट्रक में आग लगने की यह घटना घटी अलसुबह लगभग 4:00 बजे टाटीबंध चौक में खड़ी ट्रक में आग लग जाने से ट्रक जलकर खाक हो गई ड्राइवर को गंभीर हालत में आमानाका 112 टीम के आरक्षक भारतेंदु साहू ने डीकेएस में भर्ती कराया दरअसल रात्रि गश्त के दौरान चीख-पुकार की आवाज आने पर आमानाका 112 की टीम टाटीबंध चौक पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया और जलती हुई ट्रक से झुलसे ड्राइवर को लेकर ऐम्स हॉस्पिटल गई वहां बर्न यूनिट नहीं होने पर
मेकाहारा रिफर किया गया मेकाहारा के बाद बर्न यूनिट डीकेएस हॉस्पिटल रेफर किया गया 112 की टीम ने तत्परता से मानवीय संवेदना दिखाते हुए झुलसे हुए ट्रक ड्राइवर को तुरंत डी के एस में एडमिट कराया थोड़ी देर में मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ट्रक आग लगने से जलकर पूरी तरह से खाक हो गया और उसमें भरा सामान भी खाक हो गया आग से झुलसे ट्रक ड्राइवर विजय सिंह यादव पिता यादराम यादव उम्र 50 वर्ष रामपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है