Let’s travel together.

अडानी पावर के विस्तार की जनसुनवाई 22 को,विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण-कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0 297

सुरेंद्र जैन धरसींवा
राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा विधानसभा के खरोरा ब्लॉक के रायखेड़ा स्थित अडानी पावर के विस्तार की जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होते जा रहे हैं 20 जून को सेंकडो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने रायपुर कलेक्ट्रेड पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अपनी मांगे रखीं।


प्रभावित गांव रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली के सेंकडो ग्रामीण जिनमे अधिकांश महिलाएं सामिल थी वह गुरुवार को रायपुर कलेक्ट्रेट पहुचे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत रायखेड़ा विकास खण्ड तिल्दा जिला रायपुर में मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड पावर ग्रेड 1370 मेगावाट का विस्तार कर 1600 मेगावाट अतिरिक्त बढ़ाया जा रहा है जिसकी जन सुनवाई 22-06-2024 दिन शनिवार प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत ताराशिव में रखी गई है जबकि ताराशिव प्रभावित ग्राम पंचायत रायखेड़ा से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जब जन समस्या ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली / गैतरा/मुरा की है तो फिर ऐसा क्या जन सुनवाई को 6 किलोमीटर दूर ताराशिव में क्यों रखा गया है
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जन समस्या को ध्यान में रखते हुए जन सुनवाई का स्थल ग्राम पंचायत ताराशिव से हटाकर ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली/गैतरा/मुरा में रखा जाए, जिससे जनता की तकीलीफों की पूरी जानकारी ग्राम पंचायत रायखेड़ा/ चिचोली / गैतरा/मुरा की जनता शासन प्रशासन के समक्ष जनसुनवाई के दौरान रख सके।

मांगे न मानी तो करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जनसुनवाई का स्थान बदल कर ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली / गैतरा/मुरा में नहीं रखा जाता है तो समस्त ग्राम पंचायत रायखेड़ा चिचोली गैतरा मुरा के किसान मजदूर बेरोजगार युवा ओर महिलाओं के द्वारा इस जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा व आंदोलन करेंगे।

आठ आठ सौ मेगावाट के दो पावर प्लांट ओर बनना हे

रायखेडा में आठ आठ सौ मेगावाट के दो पावर प्लाट लगने की तैयारी चल रही है इसी के लिए 22 जून को पर्यावरणीय जन सुनवाई रखी गई है गांव के ग्रामीणों द्वारा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल तथा छत्तीसगढ़िया क्रांती सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव से गुहार लगाई गई और विस्तार रुकवाने की बात रखी गई अन्यथा भविष्य मे प्लांट के विरुद्ध जन अदोलन की बात कही गई तब क्रांति सेना ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

दो पावर प्लांट के प्रदूषण से ही परेसान हैं किसान आगे और बढ़ेगी आफत

वर्तमान में 2 पोवेट प्लांट 685MW के रायखेड़ा में चल रहे हैं जिसके कारण प्रदूषण इतना अधिक हो जाता है कि ग्रामीणों के घर की छत व खप्पड़ तक काले होने लगे हैं कोयले के जलने से प्रदूषण लगातार फैलते जा रहा है एसिड रैन जिसे अम्ल वर्षा कहा जाता है फसलो को बर्बाद कर रहा है जीव जंतु के जीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामिणो द्वारा बताया गया कि पहले के प्लांट खुलने के कारण फसल बरबाद हो रही हैं पानी की गुणवत्ता का स्तर गिरता जा रहा है प्रदूषण जीवन को प्रभावित कर रहा है
गांव के पंच के चुन्नु निषाद व ग्राम सभा के अध्यक्ष रामनारायण निषाद सहित सेंकडो ग्रामीणों ने छत्तीसगरिया क्रांती सेना और जोहर छत्तीसगढ पार्टी के नेतृत्व में अडानी प्लांट के विस्तार को रोकने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है अब देखना यह है कि ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है।

काल रिसीव नहीं कर रहे पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अधिकारी

एक तरफ जहां बढ़ते प्रदूषण से हलाकान ग्रामीण उधोगो के विस्तार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं तो वहीं इस मामले में पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय पत्रकारों तक के काल रिसीव नहीं कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811