Let’s travel together.

चाचा बना दरिंदा… 5 साल की मासूम से रेप कर सत्संग को निकला , रास्ते से उठा ले गई पुलिस

0 66

राजस्थान के मकराना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 5 साल की मासूम भतीजी के साथ रेप कर दिया. मासूम को काफी चोट आई हैं. अजमेर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपी को खंभे से बांध दिया. पानी पीने के बहाने से वह वहां से फरार होकर सत्संग में शामिल होने निकल गया. मासूम के साथ रेप की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी नशे की हालत में था.

मामला मंगलवार 27 मई का है. आरोपी शराब पीने का आदी है. वह मंगलवार दोपहर को भी नशे में चूर था. वह अपनी भतीजी को आइस्क्रीम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया. वहां उसने मानवता की सारी हदें पार करते हुए मासूम के साथ रेप किया. घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ रोते हुए घर पहुंची.

गुस्साए परिजनों ने खंभे से बांधा आरोपी

घरवालों के पूछने पर उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया. गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया. पानी पीने के लिए आरोपी की बहन ने जब उसका हाथ खोला, तभी मौका देखकर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित मासूम के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को मंगलवार की रात पुलिस ने जयपुर के करधनी थाना के पास से पकड़ा.

घटना के बाद खौंफ में है मासूम

आरोपी की हवस का शिकार बनी मासूम को काफी चोट आई हैं. पुलिस ने घायल बच्ची को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. बच्ची घटना के बाद सहम गई है. उसके काफी खून बहने से हालत गंभीर हो गई. परिजनों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह काफी डर गई है. मेडिकल स्टॉफ को भी देखकर वह चौंक जा रही है. घटना को लेकर परिजनों में आरोपी के खिलाफ काफी गुस्सा है.

दो साल पहले हुई शादी, छोड़कर चली गई पत्नी

आरोपी की दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद वह अक्सर शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करता है. इसी से परेशान होकर कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वह रूपनगढ़ में मार्बल फिटिंग करने का काम करता है. उसके परिवार में 4 भाई और 3 बहनें हैं. आरोपी परिवार में सबसे छोटा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811