मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कुलहड़िया के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो ग।
रायसेन जिले के भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 दीवानगंज के कुलहड़िया गांव के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सांची अस्पताल भेजा गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर गिरधारी में ईंट भट्टे पर काम करने वाले बलवंत आदिवासी उम्र 40 वर्ष के पास उसके समधी और समधन गुड्डी बाई उम्र 42 साल पप्पू आदिवासी उम्र 45 साल आए हुए थे जो सुखी सेवनिया ईंट भट्टे पर काम करते हैं बलवंत आदिवासी समाधि और समधन को सुखी सेवनिया मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था तभी कुलहड़िया के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे समधी समधन और एक अन्य सहित तीनों घायल हो गए , तीनों घायलों को दीवानगंज 108 एम्बुलेंस से सांची भेजा गया, जहां पर घायलों का इलाज जा रही है वहीं दीवानगंज पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुड़ गई है।