Let’s travel together.
Ad

जंगलों को काटकर बनाए जा रहे खेत डिप्टी रेंजर नाकेदार की मिली भगत से चल रहा पेड़ काटकर खेत बनाने का कार्य

0 319

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

वन मंडल ओबेदुल्लागंज वन परिक्षेत्र चिकलोद रेंज की बीट सोथर सोसाइटी जाने वाले रोड से खोह भूरी टेकरी के जंगल में सैंकड़ों की तादात में बड़े बड़े सागोन के हरे भरें वृक्ष काटकर खेत बनाई जा रहे है ।

भूरी टेकरी में वन माफिया लगातार सागोन के पेड़ काटकर जमीन त्यार कर रहे हैं वन माफिया द्वारा कई दिनों से जंगलों को काटकर खेत बनाने का कार्य चल रहा है कई सागोन के पेड़ो को काटकर फेंक दिया हैं और कई पेड़ो में कुल्हाड़ी से कट लगाकर छोड़ दिए गए हे ताकि सुनने के बाद उनको आसानी से जला दिया जाए वन माफिया इतने सक्रिय होकर वनों को काट कर जमीन बना रहे हैं और वन परिक्षेत्र चिकलोद के बिट गार्ड और वन पाल को इसकी भनक तक नहीं लग भग बीस अकड़ भूमि में जंगल को काटकर खेत बनाने की भनक तक होती।

ऐसा प्रतीत होता है या तो नाकेदार डिप्टी रेंजर अपनी बिट में गश्त नही करते या इनकी ही मिली भगत से जंगल को काट कर खेत बनाए जा रहे हैं इतने लंबे समय से पेड़ काटकर अतिक्रमण किया जा रहा हे और अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दर्जनों भर सागोन के पेड़ काटकर छोड़ दिया जिनपर वन रक्षक और डिप्टीरेंजर द्वारा नंबर तक नही डाले गए हे न ही भू माफिया न वन माफिया के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है जिस तरह पेड़ो को काटकर खेत बनाने अतिक्रमण करना लगातार जारी और।

वन अधिकारियों की लापरवाही और वनों को काटने वालों की दबंगाईं से शासन को लाखो की हानि होती दिखाई दे रही है जहा एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार पर्यावरण बचाने पेड़ लगाने के लिए लाखो करोड़ों रुपिया खर्च कर रही हैं वही उनकी सरकार के सरकारी नुमाइंदे पहले तो हरे भरें जंगलों को काटने की शह देते हे जंगलों को काटने का संरक्षण देते हे फिर पौधा रोपण के नाम पर दिखावा करते दिखाई देते हैं जब 40 साल से पले बड़े पेड़ो की सुरक्षा नही कर सकते तो क्या छोटे पोधो की सुरक्षा करेंगे जब के शासन इन वनों की रक्षा के लिए ही इनको नोकरी पर रखकर अच्छी खासी पगार देती है और वन रक्षक वन पाल बिट में न रहना जंगलों में गश्त न करना इसी लापरवाही के कारण जंगल कटते हैं जब के करोड़ों पौधे वन विभाग में आते है लगने के लिए और सुख जाते है पहले बड़े बड़े पेड़ कटवा दिए जाते हे फिर ग्रीन इंडिया के नाम पर तार फेंसिंग करवा कर पेड़ के बजाए पत्थरों की देख भाल की जाती है ऐसे है कुछ वन कर्मियों के कारनामे जिस तरह अब भूरी टेकरी के जंगल को काटकर अतिक्रमण कर खेत बनाए जा रहे हैं।

इनका कहना है-

आपके द्वार जानकारी दी है की वन से सागोन के पेड़ काटे जा रहे है।में दिखवाता हु।

-संजय राजपूत रेंजर चिकलोद

जंगल कटने अतिक्रमण होने की जानकारी दी गई तो उनका कहना है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है आप बता रहे हैं तो में दिखवाता हूं

-कैलाश मालवीय डिप्टी रेंजर चिकलोद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811