रायसेन जिले की तहसील मुख्यालय बरेली पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्रीसुरेश पचौरी और बरेली उदयपुरा विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्व नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष बंटी पालीवाल ,राजीव पालीवाल कवींद्र रघुवंशी ने केंद्र सरकार को घेरा। कहा- देश में अराजकता का माहौल, देश में कमरतोड़ महंगाई डायन बेरोजगारी से जनता परेशान।भाजपा सरकार विकास के हवाई किले दिखाने में मस्त है जबकि अवाम बुरी तरह से परेशान हैं।
बरेली के रेस्ट रेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पचौरी ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया। पचौरी ने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किए उस पर आज तक अमल नहीं हो पाया। जनता भीषण महंगाई और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा यह कांग्रेस नहीं कह रही नीति आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं। तेजी से बेरोजगारी का प्रतिशत देश में बढ़ा है। सरकार धर्म की राजनीति कर देश को रसातल की ओर ले जा रही है।कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने सुरेश पचौरी से मुलाकात कर संगठन की रीति नीति से अवगत कराया।
दो से तीन गुटों में बंटी भाजपा….
भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों एक दो गुट नहीं बल्कि तीन धड़ों में बंट चुकी है।समर्पित निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होना कार्यक्रमों में आम बात हो गई है।पार्टी के पुराने निष्ठावान सिपाहियों की पूछपरख कम हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री और डॉ गौरीशंकर शेजवार गुट कार्यक्रमों में जब तब किसी भी मामूली बात को लेकर सड़कों पर खुद को एकता अनुशासन चरैवेति सुफला का संदेश देने वाली बात कहने वाली भाजपा का अनुशासन का चीर हरण होते लोगों ने देखा है।
मौके की तलाश में कांग्रेस….
समसामयिक ज्वलन्त मुद्दों और आमजन की आवाज बनकर उसे हवा देने में फिलहाल बाजी मार ली है।नगर कांग्रेस ,महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई किसान संगठन आदि नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन आंदोलन करने में हाथ से कोई मौका नहीं जाने देते।
मंच पर भी दिखी गुटबाजी….
साँची में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य मंत्री पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार पूर्व मंत्री व वर्तमान में सिलवानी विधायक की मौजूदगी में गुटबाजी मंच पर नजर आ गई।दो सरपंचों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कई कांग्रेस नेता मंच पर कब्जा कर कुर्सीयों पर कब्जा जमा लेते हैं।पार्टी के पुराने समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं सरपंचों की उपेक्षा होना शुरू हो गई है।ऐसे में भाजपा का मिशन 2023 विस चुनाव फतह के मिशन में सफलता मिलना आसान नजर नहीं आ रही है।स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य मेले के लिए बनाए गए मंच पर बैठक व्यवस्था के लेकर मंच पर गहरी गहमागहमी देखने को मिली।बाद में स्वास्थ्य मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता शांत हो सके।