रंजीत गुप्ता
शिवपुरी। शासकीय माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में लंबे समय तक इतिहास विषय की सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक और अध्यक्ष रहीं श्रीमती ( डॉ) संध्या भार्गव को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय,इंदौर के इतिहास अध्ययन मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।उनके साथ दो सदस्य भी मनोनीत किए गए हैं।डॉ संध्या भार्गव वर्तमान में इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इतिहास विभाग की अध्यक्ष हैं।इसके पहले डॉ भार्गव मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की तीन वर्ष सदस्य भी रहीं हैं।विश्विद्यालय के कुलपति ने यह मनोनयन किया है।
उनके इस मनोनयन पर डॉ ए एल शर्मा, डॉ पीडी गुप्ता, डॉ आरके जैन,डॉ अनिता जैन,डॉ मधुलता जैन,डॉ बीके शर्मा,रामकुमार पांडे, प्रमोद भार्गव, महेश भार्गव, सुनील सक्सेना आदि ने बधाई दी हैं।