Let’s travel together.
Ad

पुणे पोर्शे हादसा: 2 कार-4 शहर, नया सिम; पुलिस को पीछे-पीछे घुमाता रहा बिल्डर बाप

0 43

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को पोर्शे कार से नशे में धुत एक नाबालिग ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. आरोपी एक बड़े बिल्डर का बेटा है. उसके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तारी से बचने के लिए विशाल ने तमाम कोशिशें कीं. वह अपना लोकेशन बार-बार बदलता रहा. लेकिन मंगलवार सुबह छत्रपति संभाजीनगर से विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही विशाल को एहसास हुआ कि बेटे की वजह से उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा, तो वह पुणे स्थित अपने फार्महाउस चला गया. फिर वहां से कोल्हापुर गया. विशाल यहां अपने एक दोस्त से मिला. फिर विशाल ने अपनी कार से एक ड्राइवर को मुंबई भेजा, ऐसा इसलिए, क्योंकि पुलिस को ये लगे कि वह कोल्हापुर गया तो था, लेकिन वहां से वह मुंबई गया.

घरवालों से भी बोला झूठ

कोल्हापुर से विशाल अपने दोस्त की कार में छत्रपति संभाजीनगर गया. विशाल ने पुलिस से बचने के लिए परिवार के सदस्यों को भी गलत जानकारी दी. उसने परिवार को भी मुंबई जाने की ही बात बताई थी.

विशाल अग्रवाल ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था. उसने एक नया सिम भी लिया था. लेकिन पुलिस को विशाल के दोस्त की कार में लगे जीपीएस से उसके मूवमेंट का पता चला. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए. विशाल ने घरवालों को जो मैसेज किया था, उस मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने पर पता चला कि वह संभाजीनगर के एक छोटे लॉज में छिपा हुआ है. यहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पार्टी पर 48000 रुपये किए खर्च

कार चला रहे आरोपी ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने पर दोस्तों को रेस्टोरेंट में पार्टी दी थी. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के मुताबिक, शराब और खाने पर 48 हजार रुपये खर्च किए गए थे. पुलिस ने नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक नमन प्रल्हाद भूतड़ा, सचिन अशोक काटकर, होटल ब्लैक के मैनेजर संदीप रमेश सांगले, बार काउंटर मैनेजर जयेश सतीश बोनकर और पिता विशाल अग्रवाल को अरेस्ट किया है.

पुणे के कल्याणीनगर में शनिवार की रात यह हादसा हुआ. पोर्शे कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी. मध्य प्रदेश के जबलपुर के साफ्टवेयर इंजीनियर अश्विनी कोष्टा और उसके दोस्त अनीश अवधिया की हादसे में मौत हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811