विदिशा। अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन श्री राजकुमार जी सराफ प्रिंस ने की। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक वर्मा ने मीटिंग का संचालन किया । मीटिंग में महासभा के पदाधिकारी के साथ प्रदेश में कार्य कर रहे स्वर्णकार समाज की कई संगठनों ने भी भाग लिया और अपने विचार रखें। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा द्वारा मध्य प्रदेश में स्वर्णकार समाज का एक विशाल देशव्यापी विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिस पर पूर्व में कोर कमेटी में कुछ निर्णय पारित हुए हैं। उनको सबके समक्ष रखे गए। जिस पर सभी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सभी पदाधिकारी सदस्य समाज बंधुओ ने अपने विचार रखें। होने वाले कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। निश्चित तौर से यह आयोजन प्रदेश में एक मिशाल पेश करेगा की मध्यप्रदेश में भी बड़ा आयोजन किया जा रहा है। हम चाहेगे कि पूरे देश से 10 हजार स्वर्णकार समाज बंधु इस आयोजन में भाग ले। आयोजन में अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा 101 जोड़े का लक्ष्य रखा है। यह आयोजन सर्व स्वर्णकार समाज बंधुओं का होगा । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस सर्राफ द्वारा होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि हमें या अवसर मिला कि हम समाज की सेवा कर सकें। उन बच्चों का विवाह कर बच्चियों का कन्यादान करवा सके ।यही हमारा संकल्प है। हम इस कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे और हम इसमेंभरपूर सहयोग करेंगे ।
साथ ही महासभा द्वारा समाज हित मे एक एडवोकेट का पैनल बना कर हर माह कर दूसरे रविवार को ऑनलाइन समय निर्धारित कर समाज बंधुओं को कानूनी सलाह दी जावेगी । इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सोंनी, श्री राजा सर्राफ, जबलपुर, श्री देवदत्त जी सोंनी पोस्ट कार्ड अभियान प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य मैहर, समाज सेविका डॉ सरोज सोंनी, राष्ट्रीय युवाध्यक्ष एड अमित सोंनी, राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष नीलम जी सोंनी, महासचिव रीता सोंनी इंदौर, महासंगठन की अध्यक्ष बालेंदु सोनी जबलपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी सोंनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी सोंनी, राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्री मनीष सोनी, राष्ट्रीय सचिव श्री अजय जी सोंनी भेरुन्दा, श्री मोहनलाल जी सोंनी बैरसिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मुकेश सोनी, महासभा के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सर्राफ, महासभा के मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री सौरभ सोंनी चंदेरी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी एड विशाल सोनी, प्रदेश युवाध्यक्ष श्री अमित सोंनी, प्रदेश महिलाध्यक्ष नीलम सोंनी पचोर, रानी रनों आष्टा, प्रीति सोंनी संयोजक, प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी श्रीमती वर्षा सोंनी, स्वेता सोनी, इंदौर, आराधना सोंनी, सुश्री पूजा सोंनी महाराष्ट्र, रश्मि सोंनी सीहोर जिलाध्यक्ष, श्री सुरेश कुर्वे बालाघाट, श्री माखन सोंनी बिछुआ वाले सागर, श्री विनोद सोंनी कलेक्टर, अखिलेश सोंनी, श्री रमेश जी सोनी भोपाल, श्री प्रकाश सोनी, रॉबिन सोनी भोपाल, विनोद सोनी भोपाल, सुनील सोनी (बजरंग दल प्रमुख)भोपाल जिला संयोजक, हरेंद्र जी सोनी, दिनेष सोंनी, हरीश सोनी आदि उपस्थित थे ।