धीरज जॉनसन दमोह
दमोह्श हर से करीब 22 किमी दूर जुझार घाट जहां से ब्यारमा नदी गुजरती हुई दिखाई देती है और दमोह शहर को पानी की पूर्ति भी करती आ रही है, गर्मियों के मौसम में अब यहां भी जलस्तर कम हो गया है और जहां अन्य मौसम में जल प्रवाहित होता है वहां ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन हो रहा है।

जानकारी के अनुसार पंप हाउस के पास नदी के मुहाने और मध्य से जहां अब पानी सूख चुका है वहां कुछ लोगों द्वारा लगातार पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है इसलिए वाहनों का आना जाना जारी है हालांकि इससे नदी पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ सकता है परंतु शायद इसकी फिक्र किसी को नहीं है। ट्रैक्टर ट्राली यहां लगातार देखे जा रहे है जो रेत,पत्थर का परिवहन कर रहे हैं, जो आस पास के क्षेत्रों के बताएं गए।आश्चर्य यह है कि इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
