Let’s travel together.

उज्जैन में डेढ़ लाख लोग High BP से ग्रस्‍त, भूलकर भी ना करें इन दो चीजों का सेवन

0 41

उज्जैन। शहर में करीब डेढ़ लाख लोग उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित हैं। इन दिनों शहर के विभिन्न हास्पिटल में करीब 300 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। इनमें 148 मरीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। गर्मी में उच्च रक्तचाप वाले मरीजों को विशेष सावधानी रखना चाहिए।

यह बात हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.डा.विजय गर्ग ने बुधवारिया स्थित श्री क्लिनिक में उच्च रक्तचाप परीक्षण शिविर के दौरान कही। उन्होंने शिविर में आए रोगियों की जांच की तथा बीमारी से बचने के उपाय बताने के साथ जिन लोगों को यह समस्या है, उन्हें सावधानी रखने की जानकारी दी।

डा.गर्ग ने कहा कि उच्च रक्तचाप वाले मरीजों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना सामान्य व्यक्तियों की अपेक्षा छह गुना अधिक रहती है। हाई ब्लड प्रेशर से सांस की बीमारी चार गुना अधिक पैरों की समस्या तीन गुना अधिक रहती है। अगर उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति को शुगर व मोटापा है।

यह लोग सिगरेट, तंबाखू का सेवन भी करते हैं, तो सावधान हो जाइए यह आग में घी का काम करता है। सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 140 / 90 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर व्यक्ति ब्लड प्रेशर की दवा लेते हैं, तो उनका ब्लड प्रेशर 130 / 80 से अधिक नहीं होना चाहिए।

उच्च रक्तचाप से बचने के लिए यह करें

 

– नमक, शक्कर, घी, चावल, मलाई का सेवन नहीं करें।

– प्रतिदिन दो चुटकी से ज्यादा नमक नहीं खाएं।

– कचौरी, समोसे, सेंव, चिप्स, बेकरी आइटम नहीं खाएं।

-सिगरेट व तंबाकू का बहिष्कार करें।

 

यह करें इससे कंट्रोल होगा बीपी

 

-प्राणायाम, योग, ध्यान व प्रार्थना को अपनाएं।

– ⁠हरी सब्ज़ी, फल खाएं तथा 10 मिनट धूप में बैठें।

-प्रतिदिन 20 मिनट कसरत करें या पैदल चलें।

-काम में जल्दबाजी ना करें, प्रतिदिन 8 घंटे नींद लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811