Let’s travel together.

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल करेंगे दूसरी शादी, 28 साल छोटी है दुल्हन

0 140

- Advertisement -

कोलकाता। भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. बुलबुल की उम्र 38 साल है. यानी वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं. अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों काफी पुराने दोस्त हैं. अरुण लाल ने शादी का कार्ड भी छपवा लिया और बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी. शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा.

पहली पत्नी की मर्जी से ही दूसरी शादी कर रहे अरुण: अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी. दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है. सूत्रों की मानें तो रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं. उनकी मर्जी से ही अरुण दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही इंगेजमेंट की, जबकि रिलेशनशिप काफी समय से हैं.

कैंसर को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग संभाली: अरुण का जन्म एक अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. उन्होंने बंगाल के लिए क्रिकेट खेला है. उनकी शादी में भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों, साथी क्रिकेटर्स, बंगाल के क्रिकेटर्स और बाकी परिवारजनों को आमंत्रित किया जाएगा. अरुण को 2016 में कैंसर हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी. फिर उन्होंने बीमारी को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली.

अरुण लाल ने करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले: अरुण लाल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन बनाए. अरुण अपने करियर में इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 156 मैच खेले, जिसमें 30 शतक जमाते हुए कुल 10421 रन बनाए. अरुण ने पहला इंटरनेशनल मैच 27 जनवरी 1982 को इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे खेला था. जबकि आखिरी मैच अप्रैल 1989 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट खेला था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर मंडीदीप में निकला चल समारोह     |     राजीव गांधी बस स्टेन्ड पर नगर प्रशासन की अतिक्रमण की कार्यवाही से मचा हड़कंप     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |     हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811