नई दिल्ली ।सोशल मीडिया के जरिए अक्सर लोगों की सराहना और मदद करने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप पूर्ण करने की इच्छा प्रकट की है। इतना ही नहीं इसके लिए आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिक्वेस्ट तक कर डाली है। उन्होंने पीएम मोदी से कन्याकुमारी से वैष्णो देवी के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।
बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो शेयर करते रहते है और कई शख्स की प्रतिभा को वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचे रहते है। इसके साथ ही वो वीडियो के माध्यम के जरिए लोगों को प्ररेणा देने की कोशिश करते है।
आनंद महिंद्रा जी का ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है। उन्होंने एक न्यूज साझा करते हुए लिखा, ”यस, कृपया इसे जल्द से जल्द पूरा कर दीजिए। कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप मेरी ख्वाहिशों की सूची में सबसे ऊपर होगी।”
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का मकसद दूरियों को कम करना है। दिल्ली- अमृतसर-कटरा हाइवे भी दिल्ली से मां वैष्णो देवी दरबार के दूरी को बहुत कम करने वाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं होगी जब कन्याकुमारी से वैष्णो देवी से एक सड़क से मिलने वाले है।