Let’s travel together.

20 दिन पहले फेसबुक वाली से लव मैरिज…’DJ वाले बाबू’ ने फिर दूसरी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, घर में मचा तांडव

0 78

बिहार के जमुई में ऐसा मामला सामने आया है जो न तो आपने कभी सुना होगा. यहां तक कि कभी सोचा भी नहीं होगा. यहां डीजे वाले बाबू की एक गर्लफ्रेंड थी. उसके होते हुए डीजे वाले बाबू की बाबू की फेसबुक पर एक और लड़की से दोस्ती हो गई. अफेयर शुरू हुआ और उसने फेसबुक पर मिली लड़की से शादी रचा ली. लेकिन पहले प्यार को वो भूला नहीं था. उसकी उसे इतनी याद सताई कि वो पहली गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया. वो भी शादी के 20 दिन बाद.

लेकिन युवक नहीं जानता था कि यहां उसके साथ क्या होने वाला है. जब वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया. उसकी शादी फिर उसकी गर्लफ्रेंड से करवा दी. युवक चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया. मजबूरी में उसे दुल्हन को घर लाना पड़ा. लेकिन वहां तो पहले से ही एक दुल्हन मौजूद थी. पति के साथ दूसरी दुल्हन को देखते ही पहली वाली का गुस्सा सातवें आसमान में जा पहुंचा.

फिर क्या था पहली पत्नी ने ससुराल से लेकर मायके तक कोहराम मचा दिया. उसकी शादी खुद 20 दिन पहले हुई थी. ऐसे में पति दूसरी सौत ले आया. वो भी ये सब कैसे बर्दाश्त कर सकती थी. फिलहाल मामला की पुलिस जांच कर रही है. मामला मलयपुर थाने के अक्षरा गांव का है. पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक घर में जमकर बवाल मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां आकर लड़ाई का कारण जाना तो उनके भी होश उड़ गए.

20 दिन पहले हुई थी युवक की शादी

डीजे वाले बाबू विनोद कुमार (19) की शादी 20 दिन पहले लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव में हुई थी. फेसबुक के जरिए एक दूसरे से परिचय होने के बाद दोनों ने लव मैरिज की थी. ग्रामीणों का कहना है कि विनोद जब अपनी पहली प्रेमिका से मिलने हरला गांव गया था, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी. यह मामला लक्ष्मीपुर पुलिस के संज्ञान में भी आया. शादी के बाद विनोद अपनी पत्नी के साथ मलयपुर अपने घर लौट आया. लेकिन यहां पहली पत्नी ने हंगामा कर दिया. पहली पत्नी के माता-पिता ने ही मलयपुर पुलिस को लड़ाई की जानकारी दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811