Let’s travel together.

प्रशासन के आदेश दरकिनार, लगातार खेतों में जल रही नरवाई

0 63

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

नरवाई की आग से बेफिक्र होकर प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर इन दिनों लगातार खेतों में खड़ी नरवाई जलाने का दस्तूर जारी है जिससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निकांड का खतरा बढ़ जाता है बल्कि खेतों में खड़ी हरियाली भी नष्ट होने से वातावरण तो दूषित हो ही जाता है बल्कि नगर के घरों पर कालिख भी छा जाती है ।
जानकारी के अनुसार इन दिनों किसानों की उपज मंडियों व सोसायटी में विक्रय हेतु पहुंच चुकी है तथा खेतों में खड़ी नरवाई ही बची है इस नरवाई को साफ करने अक्सर किसान आग लगाकर खेतों को साफ करते हैं परन्तु इस आग से सफाई कम किसानों की भूमि की उपजाऊ गुणवत्ता का अधिक नुक्सान होता है इससे किसान अनजान रहता है इतना ही नहीं इस नरवाई की आग जब बेकाबू होकर बैल जाती है तथा आसपास गांव में दाखिल होती है तब बहुत बड़ा नुक्सान लोगों को उठाना पड़ता है तब आग पर काबू पाने प्रशासन को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है साथ ही खेतों में खड़ी हरियाली तो प्रभावित होती ही है साथ में खेतो में खड़े हरेभरे पेड़ों को भी नुकसान उठाना पड़ता है इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने प्रशासन चौकन्ना रहता है तथा जिला प्रशासन इस आग पर प्रतिबंध लगाने यथासंभव प्रयास करता है किसानों को समझाइश देने के साथ ही नरवाई जलाने पर रोक लगाने कड़े कदम उठाने के साथ आग लगाने पर प्रतिबंध लगा देता है तथा ऐसे मामलों में कडी कार्रवाई के आदेश भी जारी कर देता है परन्तु किसान इन सब से बेफिक्र होकर शाम ढलते ही खेतों में आग लगाने का सिलसिला जारी हो जाता है जिससे रात में धुंए के गुबार उठने के साथ ही नगर से भी लाली उठती साफ दिखाई देने लगती है इसी के साथ इस ऐतिहासिक नगरी के घरों पर भी कालिख हवा के साथ आकर जम जाती है । इतना सब होते हुए भी इसढाई हजार वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक स्मारकों पर भी कालिख की परत जमने का खतरा खड़ा हो जाता है ऐसा भी नहीं है कि इस नरवाई की आग से स्थानीय प्रशासन नावाकिफ हो परन्तु जिलाप्रशासन के आदेश को भी स्थानीय प्रशासन क्रियान्वयन करने से बचता नजर आता है जिससे बेफिक्र होकर किसान नरवाई जलाने में कामयाब रहते हैं एवं जिला प्रशासन के आदेश को धता दिखाकर आग लगाने में मश्गूल रहते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811