Let’s travel together.

घर पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो तो आलू का ऐसे करें इस्तेमाल

0 38

महिला हो या फिर पुरुष हर किसी हो ही ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत होती है. इसके लिए वो बहुत से तरीके आजमाते हैं. कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ही स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन आपकी रसोई में मौजूद एक सब्जी भी स्किन पर निखार लाने और दाग-धब्बे की समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकती है. आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका उपयोग हर एक भारतीय रसोई में किया जाता है. खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही ये सेहत के लिए भी सही होता है. लेकिन साथ ही इसका इस्तेमाल ब्यूटी के लिए भी किया जाता है.

चेहरे पर आलू लगाने से त्वचा पर निखार लाने में मदद तो मिलती है. इसी के साथ ये डार्क सर्कल, झुर्रियों और पिगमेंटेशन जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं को भी कम करने में मददगार साबित हो सकता है. वैसे तो कई लोग आलू का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसे और कई तरह से भी इस्तेमाल किया जाता है.

आलू का रस

बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप आलू के रस को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको आलू को मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लेना है. उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाना होगा. इसका इस्तेमाल आप गर्दन पर भी कर सकते हैं. इससे डीप क्लीनिंग होने के साथ ही चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को भी साफ करने में मदद मिल सकती है.

आलू और दही

आप आलू और दही का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन से दाग-धब्बों को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है. वहीं आलू स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा सीबम के प्रोडक्ट को रोकने में फायदेमंद साबित हो सकता है. इस फेस पैक को बनाना के लिए आपको आलू को अच्छे से पीस लेना है और फिर उसमें जरूरत के मुताबिक दही और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें. उसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए रखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें. हफ्ते में 1 या 2 बार इसका इस्तेमाल करने के कुछ समय बाद आपको असर नजर आ सकता है.

आलू और गुलाब जल

आलू और गुलाब जल दोनों ही आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच आलू का रस लेना है और उसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिक्स करना है. इसे अपने चेहरे पर लगाकर 1 से 2 मिनट के लिए मसाज करें. 10मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. ये स्किन का हाइड्रेट करने और क्लीन करने में मददगार साबित हो सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811