श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने मंदिरों पर व्यापक तैयारियां,, की जा रही आकर्षक सजावट
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय से लेकर संपूर्ण जिले भर में इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी की जा रही है, 23 अप्रैल मंगलवार को शुभ मुहूर्त मे श्री हनुमान जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है, इस बार बड़ा अद्भुत संयोग बन रहा है कि पिछले कई बरसों बाद मंगलवार को जयंती पड़ रही है, यह सभी सनातन धर्म प्रेमियों को बहुत बड़े गौरव की बात है। जो भी व्यक्ति सच्चे मन, क्रम, वचन और श्रद्धा भाव से श्री राम भक्त हनुमंत लाल जी की पूजा अर्चना करेंगे, उनका निश्चित ही मंगल ही मंगल होना है, इसी दिन मंगलवार को ही मां अंजनी के पुत्र हनुमंत लाल जी का जन्म हुआ था तब से ही हमारे सनातन धर्म में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने की परंपरा शुरू हुई जो कि अभी तक लगातार जारी है, हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों के बीच काफी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। मंदिरों के पुजारी और हनुमान भक्तों द्वारा सभी मंदिरों पर जयंती के उपलक्ष में होने वाले भजन कीर्तन, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, कन्या भोज, भंडारे की तैयारी की जा रही हैं। हनुमान मंदिर स्थल पर रंगीन विद्युत सजावट का काम चल रहा है, हनुमान जन्मोत्सव पर जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामनाओं को लेकर चोला नारियल, चना, चिरोजी, गुड़, बूंदी के लड्डू, मेवा मिष्ठान का प्रसाद चढ़ाते है उनकी मनोकामना श्री हनुमंत लाल अवश्य पूरी करते हैं। वैसे भी हनुमान जी महाराज इस कलयुग के स्वामी है, जो हरदम अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। जिले के प्रसिद्ध छींद हनुमान मंदिर, सिहोरा के रामरसिया दरबार, मेहगाव हनुमान मंदिर, गंज बाजार रायसेन हनुमान मंदिर, पाटन देव हनुमान मंदिर, गोपालपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर, चोपड़ा हनुमान मंदिर, खुन खुन बाग वाले हनुमान मंदिर, मिश्र तालाब हनुमान मंदिर सहित आसपास गांव-गांव में सभी हनुमान मंदिरों पर जयंती के उपलक्ष में जोरदार तैयारी भक्तों द्वारा की जा रही है।