आपने मुझे रिकार्ड मतों से जिताया मैं आपके विश्वास में खरा उतर कर क्षेत्र का विकास करूंगा -स्वास्थ्य मंत्री
सांची में सिविल अस्पताल भवन का किया भूमि पूजन
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
पहले हम कहते थे ऊपर किला नीचे जिला रायसेन को कुछ नहीं मिला इस नारे को बदलकर अब हम कह सकेंगे ऊपर किला नीचे जिला रायसेन को सबकुछ मिला की तर्ज़ पर हम लगातार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास कर रहे हैं हमने पहले सांची अस्पताल को तीस बिस्तर वाला किया था अब इस अस्पताल को हमने सिविल अस्पताल बनाया है तथा इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है आपने मुझपर चुनाव में विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जिताया था मैं आपके विश्वास में खरा उतर कर क्षेत्र के विकास में कोई कौर कसर नहीं रहने दूंगा ।
आज सांची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप पूर्व मंत्री तथा सिलवानी विधायक ठा रामपाल सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदामा खाड़े,नेशनल हेल्थ मिशन की एम डी डॉ प्रियंका दास तथा जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एसपी विकास शाहवाल एसडीएम एल के खरे तहसीलदार श्रीमती नियति साहू मुख्य जिला
चिकित्सा अधिकारी दिनेश खत्री भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ किरार सहित दातारसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । इसके पूर्व आज आजादी अमृत मेले का डा चौधरी ने शुभारंभ किया इस मेले में विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों का पंजीयन किया गया तथा विशेषज्ञों ने जांच पड़ताल कर उपचार किया इसके पश्चात डा चौधरी तथा ठाकुर रामपाल सिंह ने कन्याओं के पांव पूजे तथा उन्हें चुनरी वह श्रीफल भेंट कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सिविल अस्पताल भवन निर्माण का भूमिपूजन किया । इसके पूर्व बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व प्रदेश विकास की ऊंचाई को छू रहा है तथा हमारे कार्यकर्ता वह सरकार कोरोना काल में लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहे उन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है जो सम्मान के हकदार हैं उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए साथ ही हमारे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों की सेवा करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी । तथा स्वास्थ्य विभाग की कमान सम्हालने के पश्चात सांची के लोकप्रिय विधायक डॉ चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी तथा लगातार विकास जारी है इसके पश्चात डा चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ा है तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाई पर ले जाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहम भूमिका निभाई है हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार विकास कर रहे हैं हमने रायसेन के जिला अस्पताल की कायाकल्प पलट दी है जो मशीन हमीदिया अस्पताल में नहीं है वह रायसेन अस्पताल में हैं तथा हमने ज़िले के अनेकों अस्पताल का उन्नयन किया है तथा सांची अस्पताल को पूर्व में हमने तीस बिस्तर वाला अस्पताल बनाया था अब इस अस्पताल को उन्नयन कर सिविल अस्पताल बनाया है
तथा दस करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल भवन निर्माण स्वीकृत किया गया है जिसका भूमि पूजन किया गया हम प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ कर उपलब्ध कराने में पीछे नहीं रहेंगे इस विकास में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा लगातार स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी होती रहेगी । इस अवसर पर डा चौधरी ने सलामतपुर अस्पताल को एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई इस के साथ ही सांची अस्पताल में पूर्व में डेढ़ करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी परन्तु सांची सिविल अस्पताल बनने पर यह डेढ़ करोड़ रुपए की राशि दीवानगंज अस्पताल को स्थानांतरित कर उस अस्पताल का विकास किया जायेगा इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास को गिनाया तथा उन्होंने इस अवसर पर इस बढ़ती गर्मी के मौसम में जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों को टेंकर वितरण किया गया । साथ ही उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया साथ ही ग्रामीणो को उज्जवला ज्योति गैस कनेक्शन वितरित किए इसके अलावा उन्होंने लोगों की समस्या सुनी तथा उनके निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।