Let’s travel together.

रैली के रूप में नामांकनपत्र जमा करेंगे शिवराजसिंह चौहान,मुख्यमंत्री मोहन यादव होगे शामिल

0 74

मुख्यमंत्री व मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

जनसभा, नामांकन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे नेतागण

रायसेन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा लोकसभा प्रभारी रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, राज्यमंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक मुकेश टंडन, हरि सिंह रघुवंशी, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता शुक्रवार 19 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे।
उक्त जानकारी विदिशा लोकसभा प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया की भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को भोपाल रोड रिलायंस पेट्रोल पंप से बाइक रैली के माध्यम से दशहरा मैदान जनसभा स्थल तक लाया जाएगा। इसके पश्चात शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आयोजित जनसभा को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे जनसभा के बाद पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं व साधु-संतों एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग दशहरा मैदान से रैली के रूप में खेल स्टेडियम, नया बस स्टैंड होते हुए भोपाल-सागर तिराहा महामाया चौक से होते हुए माता मंदिर में दर्शन, पूजन के पश्चात रैली के रूप में रायसेन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान का नामांकन दाखिल करायेंगे। जनसभा में सभी धर्मों के धर्मगुरू व साधु संत उपस्थित रहकर पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
नामांकन रैली का होगा जगह-जगह स्वागत
दशहरा मैदान पर जनसभा के पश्चात नामांकन रैली खेल स्टेडियम, नया बस स्टैंड, भोपाल-सागर तिराहा महामाया चौक से होते हुए माता मंदिर में दर्शन, पूजन के पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। नामांकन रैली मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811