Let’s travel together.

रामनवमी पर पूजा के बाद इन चीजों का करें दान, घर में बनी रहेगी खुशहाली!

0 25

हिन्दू धर्म में रामनवमी के मौके पर दान करने का बहुत महत्व है. इसके अलावा कई ऐसे तीज-त्योहार है, जिसमें दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. दान के रूप में बेसहारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को कई सारी चीजें दी जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी दान नहीं देना चाहिए. हिंदू संस्कृति में रामनवमी बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करने और दान करने से काफी पुण्यफल की प्राप्ति होती है. रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है और घर में खुशहाली बनी रहती है.

रामनवमी पर भगवान राम की पूजा करते समय रामरक्षास्त्रोत का पाठ जरूर करें. राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से न सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं. रामनवमी पर दुर्गा माता की पूजा और कन्या पूजन के बाद दान अवश्य करें.

जानें क्या दान करें और क्या नहीं?

  • ऐसा माना जाता है कि कभी भी संपन्न व्यक्ति को पात्र दान नहीं करना चाहिए. क्योंकि संपन्न व्यक्ति आपके द्वारा दान में दिए गए पात्र का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिससे इस दान का कोई शुभ फल नहीं मिलता है. अगर आपको पात्रों का दान करना है, तो किसी जरूरतमंदों को ही दान करें, जिससे वे आपको दुआ देंगे.
  • रामनवमी के दिन गरीबों, असहायों को दान देना और भोजन कराने से आपको कई गुना अधिक पुण्य मिलेगा. रामनवमी के दिन अपने बुजुर्गों का आर्शीवाद भी अवश्य लें.
  • रामनवमी के दिन पास के किसी राम मंदिर में जाकर दीया जलाएं, प्रसाद चढ़ाए और पूजा के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें. नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन अवश्य कराएं. इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और लोगों को आशीर्वाद देती हैं.
  • तीज-त्योहार के मौके पर कभी भी धार्मिक पुस्तकों का दान ऐसे व्यक्ति को न करें, जिसे धर्म में कोई रुचि न हो. ऐसा करने से आपका पुण्य फलित नहीं होता है.
  • हिन्दू धर्म में भोजन का दान सर्वश्रेष्ठ माना गया है. किसी भूखे या जरूरतमंद को भोजन कराने से भगवान प्रसन्न होते हैं. हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जूठे या बासी भोजन कभी भी दान में न दें. ऐसा करने से भोजन पाने वाले का और मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है.

करें ये खास उपाय

अगर आप जीवन में धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो रामनवमी पर मंदिर में केसरिया ध्वज का दान करें और दूध में केसर डालकर प्रभु का अभिषेक करें. साथ ही विशेष चीजों का भोग लगाएं. कहा जाता है कि यह उपाय करने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं और लाइफ में कभी धन की कमी नहीं रहती है. इसके अलावा रामनवमी पर श्रद्धा अनुसार गरीबों को कपड़ों और भोजन का दान कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिक्षकों ने बच्चों को सीखने में आ रही कठिनाइयों पर पालको की राय एवं विचार जाने     |     डम्पर अनियंत्रित होकर पलटा,डम्पर में लदे गिट्टी पत्थर में 5 बकरियां दबी     |     कार मोटरसाइकल में भिड़न्त,दो गंभीर घायल     |     PHE विभाग ने मजाक बनाकर रख दी नल जल योजना     |     झारखंड: हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट, पारा 43 डिग्री के पार… लू से एक की मौत, एक गंभीर     |     राहुल गांधी को ‘साहिबजादे’ कहने से पहले सोचें PM… शरद पवार ने किया पलटवार     |     मुख्तार, अतीक और शहाबुद्दीन… वोट की अपील करते हुए ये क्या कह गए सपा उम्मीदवार बर्क, FIR दर्ज     |     चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे 5 बड़े सवाल     |     खुशखबरी! जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रचने जा रही इतिहास     |     गर्मी बढ़ते ही पानी का संकट बढ़ा, लड़ाई झगड़ा शुरू, तीन लोगों ने बाप बेटे पर किया हमला, बालक का सिर फोड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811