Let’s travel together.

सड़क निर्माण में मची दलदल,सस्टेंड परिसर मार्ग पर आना जाना हुआ मुश्किल

0 51

देवेन्द्र तिवारी साँची रायसेन

लंबे अरसे से बसस्टेंड परिसर स्थित सड़क निर्माण की मांग चली आ रही थी इसके पूर्व भी बसस्टेंड परिसर स्थित सड़क निर्माण टल गई थी परन्तु नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस निर्माण को लेकर सभी खाना पूर्ति कर निर्माण शुरू किया ही था कि बेमौसम बारिश से सड़क ने दलदल का रूप ले लिया जिससे लोगों को यहां पहुंचने खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के बसस्टेंड परिसर पहुंच मार्ग न होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी इस मांग को लेकर लंबे अरसे से मांग चल रही थी जैसे तैसे नगर परिषद प्रशासन ने इस मार्ग निर्माण की सभी खाना पूर्ति कर निर्माण शुरू करा दिया था तथा निर्माण एजेंसी ने भी इस मार्ग को लेकर खुदाई कार्य शुरू कर मुरमीकरण कर बड़े स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया । परन्तु इसी बीच बेमौसम बारिश ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया इससे न केवल किसानों को अपनी उपज का नुक़सान उठाना पड़ा बल्कि इस निर्माणाधीन सड़क ने भी दलदल का रूप धारण कर लिया जिससे इस मार्ग पर चलना भी मुश्किल हो गया हालांकि इस दलदल से निपटने निर्माण एजेंसी ने स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर गिट्टी की बिछाई भी शुरू कर दी परन्तु जनपद पंचायत कार्यालय से बसस्टेंड पहुंच मार्ग पूरी तरह दलदल में बदल गया इससे अनेक सरकारी कार्यालयों सहित बसस्टेंड परिसर में स्थित विद्युत मंडल कार्यालय कैनरा बैंक सहित यहां स्थित दुकानों पर पहुंचना मुश्किल हो गया तथा इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया इससे यहां स्थित व्यापारियों को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है बसस्टेंड परिसर में स्थित बाबा सा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा तथा उनके अनुयाई पहुंचने से मुश्किल का सामना करते दिखाई दिए इस दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किए जा सके बताया जाता है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा स्वयं इस निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को शीघ्र व्यवस्था सुचारू बनाने के निर्देश भी दिए गए थे इसके बाद भी दलदली सड़क से दलदल दूर नहीं की जा सकी जिससे लोगों को इस सड़क निर्माण से खुशी तो हुई थी परन्तु अब लोग दलदल का सामना करने की समस्या से जूझ रहे हैं इस दलदली सड़क को व्यवस्थित करने न तो नगर परिषद का कोई अधिकारी न ही कोई अमला ही व्यवस्था सुचारू बनाए रखने आगे बढ़ सका है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811