Let’s travel together.

बगावती मूड में नेता! सीट बंटवारे पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष नाराज, खरगे-वेणुगोपाल से मुलाकात

0 45

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की 12 लिस्ट जारी कर दी हैं. इसमें कई पुराने चेहरों को तो कई नए चेहरों को मौका मिला है. पार्टी ने कई नेताओं का टिकट काटा भी है. टिकट बंटवारे से नाराज मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की है. वर्षा गायकवाड सहित असलम शेख और अमीन पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव KC वेणुगोपाल से मुलाकात की है और अपनी नाराजगी जाहिर की है.

मुंबई में कांग्रेस को सिर्फ 2 ही सीटें मिली हैं, उत्तर मध्य मुंबई और उत्तर मुंबई. लेकिन हालत ये है कि दोनों ही सीट पर कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है. चुनाव जीतने की बात को दूर रही, जानकारी ये सामने आ रही है कि कांग्रेस ने शिवसेना के नेता से संपर्क किया की उनके निशान पर चुनाव लड़ लें.

बंटवारे में कांग्रेस मांग रही 3 सीट

वहीं, एक समय में 5 सीट पर मुंबई में लड़ने वाली कांग्रेस इस बार 3 सीट बंटवारे में मांग रही थी. लेकिन उसे महज 2 सीटें ही मिली. तीसरी दक्षिण मध्य मुंबई की सीट उद्धव ने कांग्रेस को नहीं दी है. इसी सीट पर परंपरागत रूप से कांग्रेस चुनाव लड़ती रही है और वर्षा गायकवाड के पिता भी इसी सीट से सांसद रहे हैं. वर्षा खुद इस सीट पर लड़ना चाहती थी.

भिवंडी सीट शरद पवार को

चुनाव से कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र में सियासी हलचल कांग्रेस के लिए कहीं परेशानी न खड़ी कर दे. न सिर्फ उत्तर मध्य मुंबई और उत्तर मुंबई की सीट बल्कि भिवंडी सीट को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है. ये सीट भी एनसीपी शरद पवार को दिए जाने से स्थानीय नेता चोर्घे बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि वह अपनी नाराजगी के कारण निर्दलीय लड़ सकते हैं.

विधायक नाराज

महाराष्ट्र में कई ऐसी सीट हैं जहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. लेकिन उद्धव सरकार ने उन सीटों को भी कांग्रेस से छीन लिया है. सांगली सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. ऐसे में इस सीट को भी उद्धव ने नहीं छोड़ा है. जबकि वसंत पाटिल इसी सीट से जीतकर सीएम तक बने थे. ऐसे में विधायक विश्वजीत कदम और विशाल पाटिल नाराज है और किसी भी वक्त बड़ा फैसला ले सकते हैं. उनकी मुलाकात प्रकाश आंबेडकर से भी हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811