भोपाल ।हनुमान जन्मोत्सव के विशेष मौके पर एमपी कांग्रेस ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया है। नए प्रोफाइल पिक में हनुमान जी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े कमलनाथ की तस्वीर लगाई गई है। भाजपा ने एमपी कांग्रेस द्वारा प्रोफाइल पिक बदलने पर पलटवार किया है और कई सवाल किये हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आह्वान पर हनुमान जयंती पर आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता हनुमान मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं दीप जला रहे हैं, खुद कमल नाथ ने शिकारपुर में हनुमान मंदिर में पूजा की और छिंदवाड़ा के सिमरिया में शिव मन्दिर में अभिषेक किया , साथ ही छिंदवाड़ा के बड़ी माता मंदिर से हनुमान जी की गदा यात्रा का शुभारंभ किया।
इससे पहले आज सुबह एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल की डीपी यानि प्रोफाइल पिक बदल दी।
नई ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर में हनुमान जी की तस्वीर के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने नई ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर पर कटाक्ष किया है।
डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट किया – देखिए “कम्युनल” कमल नाथ की कांग्रेस का नया “डीपी” अवतार ! अब मुसलमान और मौलवियों के वोट का क्या होगा? उन्होंने वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद को टैग करते हुए लिखा क्या क्या आपको ये चुनावी पाखंड पसंद आया ? डॉ हितेश बाजपेई ने सवाल किया – इस पाखंड में क्या मिंया दिग्विजय सिंह आप शामिल हैं?