Let’s travel together.
Ad

1000 करोड़ की पिक्चर के लिए 250 करोड़ अकेले थलापति विजय ने वसूल लिए!

0 40

साउथ इंडस्ट्री के लिए साल 2024 की शुरुआत एकदम जबरदस्त रही. छोटे बजट की फिल्मों ने खूब धमाल मचाया. अब बारी है उन पिक्चरों की, जिसका हर किसी को इंतजार है. इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर के अलावा थलापति विजय की फिल्म भी शामिल है. ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) पर फिलहाल वो काम कर रहे हैं. इसके बाद उनके करियर की आखिरी पिक्चर आएगी. जिसका बजट 1000 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है. ‘थलापति 69’ को एच विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं.

थलापति विजय की आखिरी पिक्चर को DVV Dananyya नाम की कंपनी प्रोड्यूस करने वाली है. ये कंपनी एस.एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी प्रोड्यूस कर चुकी है. दरअसल थलापति विजय कुछ वक्त पहले ही अपनी पॉलिटिकल पार्टी का ऐलान कर चुके हैं. इसका नाम है- तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके).

आखिरी फिल्म के लिए इतनी रकम वसूल रहे विजय!

थलापति विजय इस वक्त ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) की शूटिंग में बिजी है. ये उनकी 68वीं फिल्म है. फिल्म को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रूस में शूटिंग हो रही है. ये पिक्चर इसी साल रिलीज होने वाली है. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उनकी अगली और आखिरी फिल्म सुर्खियां बटोरने लगी है. इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है. हालांकि, पिक्चर को कौन डायरेक्ट करने वाला है. इसका जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है.

थलापति विजय की आखिरी फिल्म का बजट भी 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसी बीच तेलुगु डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, थलापति विजय ने इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपये फीस मांगी है. वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, AGS एटरटेनमेंट फिल्म को को-प्रोड्यूस कर सकता है. पर अबतक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि, एक्टर को प्लॉट सुना दिया गया है और स्क्रिप्ट पर भी काम किया जा रहा है.

शुरुआत में कहा जा रहा था कि पिक्चर को Vetrimaaran डायरेक्ट करने वाले हैं. लेकिन बाद में पता लगा कि, वो मना कर चुके हैं. उनके पास पहले ही काफी प्रोजेक्ट्स हैं. जिसके चलते वो इस फिल्म पर काम नहीं कर पाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811