प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो बौखलाए प्रेमी ने कर दिया शर्मनाक कारनामा, 3 साथियों समेत गिरफ्तार
बलौदाबाजार: होली की रात साईं कालोनी में खड़ी कार को आग के हवाले करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। प्रेमिका का विवाह कहीं और तय होने से नाराज प्रेमी ने अपने 3 साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था।
होली की मध्य रात्रि भाटापारा के साईं कालोनी के बाहर खड़ी एक बलेनो कार को कुछ असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया था। सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके आधार पर भाटापारा शहर पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की एवं 4 आरोपियों को बिलासपुर व कटघोरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वही घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बिलासपुर के नीलेश का पीड़ित की बहन से मित्रता थी और उसका विवाह दूसरी जगह तय होने से नाराज होकर उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया था।