Let’s travel together.

‘न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा: कारोबारी ने महिला SI से की अभद्रता, वीडियो वायरल…

0 31

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को समझाया भी जा रहा है आपको बता दें कि विवेकानंद चौराहा पर जब महिला एसआई ने शहर के एक कारोबारी को रोका तो कारोबारी ने महिला एसआई से कहा कि न हूटर हटेगा न चालान कटवाऊंगा एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नंबर अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

 आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में पुलिस लगातार चौराहा पर चेकिंग कर रही है ग्वालियर में विवेकानंद चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एसआई सोनम पाराशर ने एक कार को रोका कार पर हूटर लगा हुआ था जबकि कार हूटर लगाने के लिए पात्र नहीं थी। जब पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति से उसका परिचय पूछा तो उसने अपना नाम कारोबारी मुकेश अग्रवाल बताया जब महिला एसआई ने कहा कि कार से हूटर हटाना पड़ेगा और चालान भी कटेगा।

इसके बाद कारोबारी ने कहा कि न हूटर हटेगा न चालान कटवाऊंगा एसपी को फोन लगा कर बता दो मेरी गाड़ी का नंबर मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी है। कारोबारी पुलिस को धमकाने के बाद बिना चालानी कार्रवाई के ही मौके से चला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811