Let’s travel together.

20 साल पहले पट्टे मिले आदिवासियों को लेकिन कब्जा दिलाना भूला प्रशासन, अब दबंगों से मुक्त कराई गई जमीन

0 54

 

– सहरिया आदिवासियों को मिला उनका हक

– कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के सामने आई शिकायत के बाद एक्टिव हुआ राजस्व महकमा

– 20 करोड़ रुपए मूल्य की 100 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि दबंगों से कराई गई मुक्त

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत कोटा के ग्राम पिपरोनिया में आदिवासी परिवारों को 20 साल पहले सरकार ने पट्टे दिए थे लेकिन कागज में यह पट्टे बांट दिए गए लेकिन पट्टाधारियों को भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया। जिसके कारण सहरिया आदिवासी किसान और ग्रामीण परेशान थे क्योंकि कागज में तो उनके नाम से जमीन के पट्टे बोल रहे थे लेकिन आदिवासियों को संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया था। राजस्व विभाग की इस कमी के कारण कई वर्षों से यह सहरिया आदिवासी ग्रामीण परेशान थे लेकिन अब जाकर इन वास्तविक भूमि स्वामियों को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन दिलवाई है। करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र की यह भूमि जो लगभग 20 करोड़ रुपए मूल्य की है उसे अवैध कब्जाधरियों से मुक्त कराकर सीमांकन कर वास्तविक पट्टाधारियों को दिलाई गई है। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की पहल पर राजस्व विभाग एक्टिव हुआ और उसके बाद यह कार्रवाई करते हुए आदिवासियों को जमीन दिलाई गई है। सहरिया आदिवासियों को जमीन मिलने के बाद वह खुश हैं और कह रहे हैं कि अब इस जमीन पर फसल उगाकर वह अपनी आजीविका बढ़ाएंगे।

दबंगों ने घेर ली थी 100.16 हेक्टेयर भूमि-

जिले के ग्राम पंचायत कोटा के ग्राम पिपरोनिया में लगभग 100.16 हेक्टेयर भूमि, जो कि ग्राम हातोद एवं ग्राम कोटा में निवासरत सहरिया आदिवासी समुदाय के 81 कृषकों को पट्टे पर प्राप्त हुई थी। लेकिन इन पद दबंगों ने कब्जा कर रखा था। कलेक्टर के सामने शिकायत आने पर कार्रवाई कर इस भूमि को अवैध कब्जेधारियों से म.प्र. भू राजस्व संहिता, 2018 की धारा 250 के अंतर्गत कब्जामुक्त कराकर मौके पर विधिवत सीमांकन कर वास्तविक भूमिस्वामियों को सुपुर्द की गई।

70 पटवारियों की बनाई गई टीम और पुलिस की मौजदूगी में हुई कार्रवाई-

सहरिया आदिवासियों की इस जमीन पर दबंगों का कब्जा था। कलेक्टर के निर्देश पर शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने उक्त 81 प्रकरणों में पारित आदेशों के पालन में तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रमोद शर्मा, राजेश वर्मा, लगभग 70 पटवारी, 50 कोटवार, एवं थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान अपने दल के साथ उपस्थित होकर कार्रवाई की। आदेश के पालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्त कृषकों को 23 दलों के माध्यम से मौके पर स्थाई सीमा चिन्हों से मिलान कर विधिवत सीमांकन कराया गया और पट्टाधारी सहरिया आदिवासियों की यह जमीन दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811