– टिकट नहीं मिला तो अब जारी किया वीडियो
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
भाजपा से इस्तीफा देकर में कांग्रेस में जाने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस ओर ध्यान देने की बात कही है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने वीडियो के दौरान वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि उन्हें कुचक्र के जाल में फ़ंसाया गया है।
समर्थकों से बोले धैर्य बनाए रखें –
अपने वीडियो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने समर्थक और रघुवंशी समाज बंधुओ से अपील करते कहा है कि आपके संदेश मुझे मिल रहे हैं मैं उनके जवाब नहीं दे पा रहा हूं । आपके प्रेम और स्नेह का मैं आभारी हूं। धैर्य बनाए रखिए। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं लेकिन मुझे कुचक्र के जाल में फ़ंसाया गया है। शीर्ष नेतृत्व ध्यान देगा और मुझे सेवा का अवसर देगा। कुल मिलाकर उन्होंने सीधे शब्दों में तो ज्यादा कोई बात नहीं कही है लेकिन टिकट न मिलने की नाराजगी उनके इस बयान में साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी-
कोलारस से भाजपा विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी ने कुछ दिनों पहले भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली थी। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोलारस की वजह शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें शिवपुरी से टिकट न देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केपी सिंह को टिकट दे दिया है।