Let’s travel together.

रायसेन ज़िले के बरेली में नाबालिग को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश

0 255

रायसेन। ज़िले के बरेली नगर में नाबालिग को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश की गई शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाया घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पिता ने परिजनों सामाजिक लोगो के साथ थाने में पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट आरोपी देव ठाकुर फरार हों गया हे।


– बरेली नगर की किनगी रोड पर रात 8 बजे मंदिर जा रही युवती को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश की गई। विरोध करते हुए युवती के द्वारा शोर मचाया इस दौरान आसपास के युवाओं के द्वारा युवती को बचाया गया आरोपी हवाई फायर कर भाग निकला घटना के तत्काल बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया । घटना की जानकारी पीड़िता के द्वारा परिजनों को दी गई , पीड़िता के द्वारा परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


घटना के संबंध में बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 365 और 307 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी और उसका परिवार घर से फरार है। घटना के विरोध में नगर के नागरिकों के द्वारा उक्त घटना का विरोध दर्ज कराते हुए थाने में एसडीएम संतोष मुद्गल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।

एसडीओपी राजीव जंगले ने बताया कि बरेली के किनगी रोड पर युवती को जबरन कार में अगवा करने और फायर करने का मामला सामने आया है हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811