Let’s travel together.
nagar parisad bareli

विदिशा जिले के लटेरी तहसील मुख्यालय पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

0 488

– एक ही परिवार एक दर्जन लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती
– पुलिस ने किया दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

विदिशा से वेदप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

विदिशा जिले के लटेरी तहसील के वार्ड क्रमांक 15 रामपुरा मंदिर में राजपूत परिवार के सदस्य प्रसाद चढ़ाने गए थे उसी दौरान पास ही कुछ विशेष समुदाय के लोग गायों के साथ मारपीट कर रहे थे जिस पर राजपूत परिवार के सदस्यों ने उन्हें रोका तो उन लोगों ने इनके साथ मारपीट कर दी लगभग एक दर्जन घायल विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें अनेक लोगों को शारीरिक फ्रैक्चर है घायलों की माने तो विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडे फरसों का उपयोग किया है तथा हमलावर अपने साथ घर से बंदूक तक लेकर आए थे पुलिस ने दोनों पक्ष के बयानों के आधार पर दोनों पक्ष पर मामला दर्ज किया है।मामले की संवेदनशीलता देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ।

घायलों के मुताविक वह मंदिर में प्रसाद चढ़ा रहे थे और उनकी गाय उन्हीं के खेत में ही थी वही एक समुदाय विशेष के लोग गायों को डंडों से मांग रहे थे तो इन लोगों ने बीच-बचाव किया इस दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों के साथ भी लाठी-डंडों फरसे से मारपीट की गई मामला संवेदनशील होने के कारण लटेरी सहित आसपास के अन्य थानों की पुलिस बल को भी यहां तैनात किया गया घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां भर्ती घायलों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है इस पूरे घटनाक्रम में एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
. घायल व्यक्ति राकेश राजपूत ने कहा कि हम मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे तो हमारी कुछ गाय मंदिर के पास ही हमारे खेतों में चर रही थी वहीं पास में दूसरे पक्ष के (मुस्लिम )घर हैं तो वह लोग गायों के साथ मारपीट कर रहे थे डंडों से हम ने मना किया कि यह मर जाएंगी तो हमारे साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उनके परिजन वगैरह भी आए तो उनके साथ भी मारपीटकी इसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक दूसरे समुदाय के लोग शामिल थे
विदिशा एस पी . मोनिका शुक्ला ने मीडिया को बताया कि ग्राम रमपुरा में गायों की खेत में घुस जाने के कारण विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष के 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं इसमें दूसरे पक्ष पर 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया है तो दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811