रायसेन।एक बार फिर रायसेन में किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के ताले खोलने की मांग तेज हो गई है। इसे लेकर सोमवार को सनातन हिन्दू समाज और साधु-संतों ने हुंकार भरी।
भोपाल-सागर तिराहे पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए साधु-संतों ने मंच से प्रशासन को चेताया कि यदि सवा माह के भीतर मंदिर के ताले नहीं खोले गए तो समस्त सनातन हिन्दू एवं संत समाज अपने हाथों से ताले खोलेगा।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भोपाल-सागर तिराहे पर हिन्दू सनातन समाज के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

सोमेश्वर महादेव को कैद से मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम मुकेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया। आयोजन को लेकर तैयारियां पहले से ही की जा रही थीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्र करने शहर में पंपले बांटे गए थे तथा पीले चावल देकर आमंत्रण दिया गया था।