रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
जिला रायसेन से पुराना नाता रखने वाले डी एस राय रायसेन पूर्व कलेक्टर द्वारा ग्राम बिजोर,सेमरी कला, मदूस इटखेड़ी मे ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए। ग्रामीण जनो ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे पानी की मुख्य समस्या है इसके लिए डेम बनाने की आवश्यकता है। उसके साथ साथ क्षेत्र के लिए सड़क परिवहन सुविधा, शिक्षा की समूचित व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ से अवगत कराया गया। डी एस राय के द्वारा सभी समस्याओ के शीघ्र निराकरण की बात कही गई। पूर्व कलेक्टर के साथ समाज सेवी नर्वदा लोवंशी, प्रेम नारायण (पूर्व सरपंच) , कमल सिंह, लक्षमण सिंह, संजय नायर, गोकुल, भैया लाल (जनपद सदस्य) , संदीप उपाध्याय एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।