किसान जागृति संगठन द्वारा फसल बीमा के क्लेम समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन एवं बिजली विभाग के संबंध में ज्ञापन सौपा
रायसेन। किसान जागृति संगठन द्वारा रायसेन में फसल बीमा के क्लेम में अनियमितता के संबंध में, समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन के संबंध में, बिजली विभाग के संबंध में आदि समस्याओं को लेकर रायसेन कलेक्टर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों द्वारा बिजली विभाग द्वारा को जा रही धांधली को रोकने, समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन के संबंध में एवं फसल बीमा के क्लेम में अनियमितता के संबंध में आदि मांगों को लेकर जवाब मांगा।
किसान जागृति संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी द्वारा डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन से जवाब मांगा की 2 सितंबर 2021 को किसान कब अपनी जमीन में पानी देता है कब सितंबर के महीने में मोटर चलाता है एवं फसल बीमा के आई अनियमितता के बारे में भी सवाल किया कि बीमा कंपनी द्वारा किस मापदंड द्वारा बीमा दिया है जो किसी का 100 रुपए तो किसी का 500 रुपए बीमा आया है यह किस हिसाब से भेजा गया है और इस सरकार द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी में ग्रेडिंग मशीन चन्ना वाले जो नियम बनाया गया है उससे किसानों के साथ जो धांधली होगी उसके बारे में समझाया इन्हीं समस्यों को सुनने के बाद डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन द्वारा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात बिजली विभाग जाकर आला अधिकारी से बात कर पूछा की 2 सितंबर को जब हर जगह बाढ़ आई हुई होती है तो उस समय कौन मोटर चलाता है एवं कौन अपने खेत में पानी देता है इसी समस्या को सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा तुरंत कार्यवाही कर कल सबके नोटिस मंगवाकर उन्हे कैंसिल करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद (रज्जू भैया), जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव रामस्वरूप राठौर, तहसील अध्यक्ष ब्रजेश बघेल, ओमकार यादव, नारायण सिंह मीणा, गोलू राजपूत, बशीरुद्दीन खान, जाहिद खान, गगन लोधी, नीरज मीणा, सौरभ लोधी, अजय लोधी, दीपेश लोधी, शैलेंद्र लोधी, लोकेश लोधी, हरिनारायण, राकेश राजपूत, सुमित राजपूत, संग्राम सिंह, भंवर सिंह, युनुस खान, महबूब खान, राजीव लोधी, मो. हसन, राजा भाई, चैन सिंह सहित आसपास के सैकड़ों किसान मौजूद थे।