बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही अपनी अगली फिल्म लेकर आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों की जोड़ी फिल्म भूल-भुलैया 2 में दिखाई दी थी। अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में एक बार फिर साथ दिखने वाले हैं। ऐसे में फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। कियारा ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
नए पोस्टर के साथ नई अनाउंसमेंट
दरअसल ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ट्रेलर 5 जून यानी कल रिलीज किया जाएगा। कार्तिक और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बात की जानकारी दी है। अपनी फिल्म का नया पोस्टर जारी करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘आज के बाद तू मेरी रहना हैशटैग सत्यप्रेम की कथा ट्रेलर आउट टुमारो एट 11:11।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के टीजर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म में दिखाई गई प्रेम कहानी को दर्शकों को देखे काफी समय हो चुका है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म को एक फायदा यह भी होगा कि कार्तिक और कियारा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। भूल-भुलैया फिल्म को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के टीजर में भी इस फिल्म के प्लॉट का कोई आइडिया नहीं लगने दिया। अब रिलीज होने जा रहे ट्रेलर के जरिए लोगों को फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में बताया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म में दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.