शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।रायसेन शहर के बैंकों में विधिवत 2000 के नोट बदलने का काम जिले की 23 बैंकों की सभी 142 शाखाओं में शुरू हो गया। इनमें एसबीआई की शहर में 5 और सभी बैंकों की 30 से ज्यादा ब्रांच हैं। इसके अलावा जिन लोगों के पास 2000 के नोटों का स्टाक ज्यादा है, वे उससे जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। शहर और जिले के जिन पेट्रोल पंपों पर औसतन 2 से 3 नोट ही आते थे, अब वहां रोजाना 20 गुना से ज्यादा यानी एक दिन में 60 से ज्यादा 2 हजार के नोट आ रहे हैं। इसके अलावा बाजार में खरीदी के दौरान भी इन नोटों की जोरदार खपत चल रही है। बाजार में इस समय 2 हजार के नोट देकर ज्वेलरी खरीदने पर 2500 रुपए तक ज्यादा कीमत देनी पड़ी है।
कई लोग 2 हजार के नोट देकर कर रहे उधारी चुकता…..
जिन लोगों के पास 2 हजार के नोटों का स्टाक ज्यादा है। वे उसे उधारी को चुकता करने में भी लगा रहे हैं। इसमें कुछ लोग फ्राड भी कर रहे हैं। जैसे यदि कोई ग्राहक 2 हजार के नोट देकर जेवर खरीदता है तो उसे 2500 रुपए तक ज्यादा वसूले जा रहे हैं। ये काम कई सराफा दुकानदार भी कर रहे हैं।सागर भोपाल तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि पहले उनके पास पेट्रोल भरवाने वाले की तरफ से 2 से 3 नोट ही कभी-कभार आते थे। लेकिन पिछले 3 दिनों से इनकी संख्या 60 से ज्यादा पहुंच गई है। रायसेन
शहर और आसपास 15 से ज्यादा पेट्रोल पंप इस समय चल रहे हैं। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि यहां रोजाना 2 हजार से 900 तक नोट आ रहे हैं।
बैंकों में एक्सचेंज और जमा करने का काम शुरू, ज्यादा भीड़ नहीं दिखी….
एसबीआई मेन ब्रांच विदिशा रोड़ की एसबीआई शाखा रायसेन के महाप्रबंधक ने बताया कि 2 हजार के नोट जमा करने के लिए ग्राहकों की ज्यादा भीड़ नहीं रही। जो खातेदार हैं, वही जमा कर रहे हैं। जमा करने पर कोई लिमिट नहीं है। एक्सचेंज करने में यह नियम है कि एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदले जा रहे हैं।
सराफे में 25 प्रतिशत नोट 2 हजार के आने लगे…..
रायसेन शहर के सराफे की छोटी-बड़ी 200 से ज्यादा दुकानें हैं।बीजेपी सराफा एसोसिएशन के महामंत्री गोंविन्द सोनी ने बताया कि ज्वेलरी की खरीदी में पिछले 3 दिन से जो करेंसी आ रही है।उसमें 25 प्रतिशत से ज्यादा नोट 2000 के हैं। इससे पहले दो हजार से एक-दो नोट ही खरीदी में आ रहे थे। 3 दिन से 2 हजार से नोटों का फ्लो बढ़ गया है। जिन लोगों के पास ये नोट हैं, वे उनसे ज्वेलरी खरीद रहे हैं। शाम तक सोने के भाव 62500 रुपए तोला तक चल रहे थे। अचानक 2 हजार के नोट बाजार में आने के बाद लोगों ने उन्हें सोने की खरीदी में लगाना शुरू कर दिया है। इससे मंगलवार को सोने के भाव 63500 तक पहुंच गए हैं। यानी सोना एक दिन में एक हजार रुपए तोला तक बढ़ गया है।