भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इसके पहले ही हंगामा हो गया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। पटवारी ने ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, मैं प्रदेश हित में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं। क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है।