Let’s travel together.

कालेज स्टूडेंट ने जाना अमीर इंसान कैसे बनें

29

बिलासपुर।डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को स्टाक एक्सचेंज, म्यूचुअल फंड में निवेश की संभावना विषय पर सेमिनार हुआ। स्टूडेंट ने जाना की वे कैसे अमीर इंसान बने। सेमिनार में विशेषज्ञों ने वित्तीय निवेश की बारिकीयों एवं सुरक्षा को लेकर विस्तार से समझाया। फाइनेंसियल वैलनेस एनहैंसमेंट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अंजू शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मृगांक साहा, सेबी फाइनेंस ट्रेनर के द्वारा निवेश के लिए मुंबई स्टाक एक्सचेंज, म्यूच्यूअल फंड एवं अन्य विभिन्न निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई। युवा पैसा कैसे कमाएं और कैसे निवेश करें इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कालेज स्टूडेंट में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह भी दिखा। कार्यक्रम का संचालन डा. रिचा हांडा विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विश्वास विक्टर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न स्नातकोत्तर विषयों के छात्र छात्राएं, प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से डा.मनीष तिवारी, डा.एमएस तंबोली, डा. विवेक अंबलकर, डा.आभा तिवारी, प्रो. किरण दुबे, लेफ्टिनेंट डा.आशीष शर्मा, डा. एमएल जायसवाल,प्रो. प्रदीप जायसवाल, प्रो.मोतीलाल पाटले, प्रो.ईश्वर सूर्यवंशी, लेखापाल एसआर चंद्रवंशी, विश्वविद्यालय प्रभारी केबी श्रीवास एवं अन्य उपस्थित थे। बाक्सपालक पैसा जमा करेंगे निकालेंगे बच्चेबताया गया कि सेबी ने कहा है कि नाबालिग के नाम पर किए गए म्यूचुअल फंड निवेश का पैसा केवल नाबालिग के सत्यापित खातों में ही जाएगा। यानी अभिभावक निवेश अपने खातों से कर सकेंगे, मगर पैसा सीधे अपने खातों में नहीं ले सकेंगे।

सेबी के अनुसार, 2019 के सर्कुलर में उल्लिखित अन्य सभी प्रावधान अपरिवर्तित रहेंगे। नया नियम इसी साल के 15 जून से प्रभावी होगा।बाक्सनाबालिग के नाम से निवेश आसानसेबी फाइनेंस ट्रेनर मृगांक साहा कहा कि नए नियम के अंतर्गत अब नाबालिग बच्चे के बैंक खाते, नाबालिग के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के बैंक खाते या नाबालिग और उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक के संयुक्त खाते से भी निवेश के लिए पैसा जमा कराया जा सकेगा।

माता-पिता के लिए अब यह बड़ी सहूलियत ये होगी कि वे अपने खातों से सीधे बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे। इसके लिए वे भुगतान माध्यम का चयन करने के लिए संवतंत्र होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811