-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी से जुड़कर वर वधू को दिया आशीर्वाद
रायसेन। बाड़ी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव कला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें 75 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र पटेल पूर्व रामकिशन पटेल एवं जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद रहे अतिथियों ने वर-वधू को चेक प्रदान किए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस से रायसेन जिले में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वी.सी. के माध्यम से संबोधित कर नवविवाहित दम्पत्तियों को भावी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “भारतीय संस्कृति में विवाह कोई समझौता नहीं है, दो आत्माओं का पवित्र बंधन है, दो परिवार, दो आत्माएं और समाज मिलता है।”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले। दुनिया की हर खुशी आपकी जिंदगी में आए, आप भी खुश रहें और परिवार को भी खुश रखें कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा |
वाइट – मुख्यमंत्री वीसी से जुड़े विजुअल
रोहित चौधरी – बरेली