गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
लव जिहाद और आतंकवाद की जड़ों की पोल खोलती फिल्म द केरला स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, वहीं इसका प्रचार सेाशल मीडिया पर भी जमकर किया जा रहा है। ताकि भटकते युवक युवतियों को लव जिहाद जैसे षडय़ंत्रकारी जाल में फंसने से बचाया जा सके। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की इसी तारतम्य में शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में दी केरला स्टोरी फिल्म का सांय 6 से 9 बजे का पूरा शो बुक किया गया। जिसमें लगभग 260 से अधिक भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्कूल एवं कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने एक साथ थियेटर पहुंचकर इस फिल्म को देखा। खास बात रही की थियेटर में 190 सीट होने पर पूरा थियेटर की सीट ही फुल हो गई तो भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन ने शालीनता का परिचय देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीट के पास बनी सीढ़ी पर बैठकर एक साथ दी केरला स्टोरी फिल्म देखी। फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा कि दी केरला स्टोरी बनाना एक हिम्मतवाला काम बताया। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने भारत में चल रही आतंकी फैक्ट्री की असलियत दिखाने की हिम्मत की है। इसे अधिक से अधिक युवतियों व युवाओं को देखकर सीख लेनी चाहिए। ताकि वे इस जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद होने से बचा सकें। फिल्म देखने वालों में महिला कार्यकर्ताओं और छात्राओं की संख्या सबसे अधिक रही।